अगर हमें GIF image बनाना हो तो हम क्या करेंगे ? इसका सरल सा जबाव है कोई application डाउनलोड करेंगे GIF image बनाने के लिए। लेकिन अब GIF image बनाने के लिए कोई application डाउनलोड करने की जरूरत नहीं अब GIF हम WhatsApp से ही बना सकते है। आइए देखते है कैसे GIF image को WhatsApp की मदद से बनाते है।
How To Make GIF In Whatsapp
1. अपना WhatsApp ओपन करे इसके बाद कोई chat खोले जिसे आप GIF image भेजना चाहते है।
2. अब आप Attachment icon पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद उसमें कुछ options दिखेंगे उनमे से आप गैलरी पर क्लिक करें।
3. गैलरी से आप एक विडियो को चुने जिसे आप GIF बनाना चाहते है।
4. अब वीडियो को 6 second या 6 second से कम समय तक ट्रिम करे।
5. वीडियो को ट्रिम करने के बाद आपको दो options दिख रहे होंगे पहला वीडियो और दूसरा GIF का अब GIF पर क्लिक करे।
6. अब आपका GIF बन चूका है। अब आप Text, Caption और emojis लगाकर मैसेज भेज दे।
क्यू GIF image बनाना है न आसान। WhatsApp में इतने सरे फीचर्स आ चुके है या आने वाले है जिससे हमें WhatsApp उपयोग करना और भी आसान और मजेदार होता जा रहा है। अभी WhatsApp में एक नया फीचर आया है Dark Mode का जिससे सुपर एमोलेड डिस्प्ले में बैटरी कम खर्च होगा और आँखो को थोड़ा कम एफेक्ट करेगा इस फीचर के बारे में हम आगे विस्तार से बाते करेंगे और कैसे इस फीचर को इनेबल करना है वो भी आगे जानेंगे।
How To Enable Dark Mode In Whatsapp
काफी इंतजार कराने के बाद फाईनली Whatsapp ने Dark Mode फीचर को रोल आउट कर दिया। आइए देखते है Whatsapp में कैसे Dark mode को इनेबल करते है।
1. सबसे पहले अपने Whatsapp को ओपन करे
6. थीम पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन दिखेगा लाइट और डार्क आपको डार्क पर क्लिक करना है।
अब आपका डार्क थीम इनेबल हो चूका है।
दोस्तों कैसा लगा यह Make GIF and Enable Dark Mode In Whatsapp पोस्ट कमेंट कर जरूर बताए।
अगर आपके पास Smartphone, Application, Digital Marketing और Computer से जुड़े कोई भी सवाल हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। पोस्ट पढ़ने के लिए सुक्रिया मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय।
दोस्तों कैसा लगा यह Make GIF and Enable Dark Mode In Whatsapp पोस्ट कमेंट कर जरूर बताए।
अगर आपके पास Smartphone, Application, Digital Marketing और Computer से जुड़े कोई भी सवाल हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। पोस्ट पढ़ने के लिए सुक्रिया मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए गुड बाय।
1 Comments
Very helpful post
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box