अगर आप किसी दोस्त या अपने परिवार के सदस्य के computer का password बदल कर उन्हें सतना चाहते है और उनके computer का password आप नहीं जानते फिर भी उनका password आप बदल सकते हो। या अपने कंप्यूटर का password बदलना चाहते है बगैर पुराना password डाले तो कैसे बदलेंगे आइए जानते है।
1. सबसे पहले आप computer screen के निचे सर्च बॉक्स में command prompt लिख के सर्च करे सर्च रिजल्ट में command prompt आएगा
2. command prompt पर माउस का राइट बटन दबाए राइट बटन दबाने के बाद कुछ ऑप्शन्स दिखाई देगा जिसमे एक ऑप्शन होगा Run as administrator का आप Run as administrator पर लेफ्ट बटन क्लिक करे
3. इसके बाद एक window खुलेगा जिसमे Yes और No का ऑप्शन दिखेगा आपको Yes पर क्लिक करना है।
नोट :- command prompt डायरेक्ट ना खोले Run as administrator में ही खोले वार्ना पासवर्ड चेंज नहीं हो पाएगा।
4. command prompt खुलने के बाद C:\Windows\system32> लिखा देखेगा C:\Windows\system32> के बाद net user लिखकर ( C:\Windows\system32>net user ऐसे लिखना है। ) enter बटन दबा दे। उसके बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर का नाम दिखने लगेगा।
5. अब फिर से आपके सामने C:\Windows\system32> लिखा दिखेगा यहाँ पर वही करना है जो हमने ऊपर किया था ( C:\Windows\system32>net user ) यहाँ थोड़ा सा और लिखना पड़ेगा। net user के बाद कंप्यूटर का नाम लिखना है जैसे मेरे कंप्यूटर का नाम hp है तो मै hp लिखूंगा। कम्यूटर का नाम लिखने के बाद जो पासवर्ड लगाना चाहते है वो पासवर्ड लिखिए जैसे मै पासवर्ड लगाना चाहता हु 12345678 पूरा लिखने के बाद ऐसा दिखेगा C:\Windows\system32>net user hp 12345678 इतना लिखने के बाद enter बटन click कर दे। अब आपका password बदल चूका है।
NOTE :- आप किसी दोस्त या किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर का पासवर्ड तब तक नहीं बदल सकते जब तक वह व्यक्ति अपना कंप्यूटर पूरी तरह से open कर के नहीं देता। पूरी तरह से open का तात्पर्य है किसी व्यक्ति का computer password protected है तो जब तक वह व्यक्ति password डालकर computer को open नहीं कर देता तब तक आप उस computer का password नहीं बदल सकते।
यह ट्रिक Windows 10, Windows 8, Windows 7 सभी में कार्य करेगा।
दोस्तों कैसा लगा How to change computer password पोस्ट कमेंट कर जरूर बताए। अगर आपके पास Smartphone, Computer, Digital Marketing और SEO से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेन्ट में जरूर लिखे।
Post पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मिलते है अगले post में।
how to change windows password
1. सबसे पहले आप computer screen के निचे सर्च बॉक्स में command prompt लिख के सर्च करे सर्च रिजल्ट में command prompt आएगा
2. command prompt पर माउस का राइट बटन दबाए राइट बटन दबाने के बाद कुछ ऑप्शन्स दिखाई देगा जिसमे एक ऑप्शन होगा Run as administrator का आप Run as administrator पर लेफ्ट बटन क्लिक करे
यह भी पढ़े :- Computer ko use kare bina mouse ke or bane expert
3. इसके बाद एक window खुलेगा जिसमे Yes और No का ऑप्शन दिखेगा आपको Yes पर क्लिक करना है।
नोट :- command prompt डायरेक्ट ना खोले Run as administrator में ही खोले वार्ना पासवर्ड चेंज नहीं हो पाएगा।
4. command prompt खुलने के बाद C:\Windows\system32> लिखा देखेगा C:\Windows\system32> के बाद net user लिखकर ( C:\Windows\system32>net user ऐसे लिखना है। ) enter बटन दबा दे। उसके बाद आपके सामने आपके कंप्यूटर का नाम दिखने लगेगा।
5. अब फिर से आपके सामने C:\Windows\system32> लिखा दिखेगा यहाँ पर वही करना है जो हमने ऊपर किया था ( C:\Windows\system32>net user ) यहाँ थोड़ा सा और लिखना पड़ेगा। net user के बाद कंप्यूटर का नाम लिखना है जैसे मेरे कंप्यूटर का नाम hp है तो मै hp लिखूंगा। कम्यूटर का नाम लिखने के बाद जो पासवर्ड लगाना चाहते है वो पासवर्ड लिखिए जैसे मै पासवर्ड लगाना चाहता हु 12345678 पूरा लिखने के बाद ऐसा दिखेगा C:\Windows\system32>net user hp 12345678 इतना लिखने के बाद enter बटन click कर दे। अब आपका password बदल चूका है।
NOTE :- आप किसी दोस्त या किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर का पासवर्ड तब तक नहीं बदल सकते जब तक वह व्यक्ति अपना कंप्यूटर पूरी तरह से open कर के नहीं देता। पूरी तरह से open का तात्पर्य है किसी व्यक्ति का computer password protected है तो जब तक वह व्यक्ति password डालकर computer को open नहीं कर देता तब तक आप उस computer का password नहीं बदल सकते।
यह ट्रिक Windows 10, Windows 8, Windows 7 सभी में कार्य करेगा।
दोस्तों कैसा लगा How to change computer password पोस्ट कमेंट कर जरूर बताए। अगर आपके पास Smartphone, Computer, Digital Marketing और SEO से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेन्ट में जरूर लिखे।
Post पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मिलते है अगले post में।
6 Comments
Very helpful post, thanx
ReplyDeleteSahi me password change ho jata hai
ReplyDeleteThanks
Very informative article, thanks
ReplyDeleteNice post
ReplyDeleteVery informative post
ReplyDeleteVery informative article, thanks
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box