Most selling phone in the world 2019
2019 में कई smartphone कम्पनियो ने मार्केट में अपने फोन लॉन्च किए जिनमे कुछ वैल्यू फॉर मनी phone थे तो वही कुछ फोन ऐसे थे जिन्हे खरीदना अपने पैसे बर्बाद करने के बराबर थे।
विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन की सूची Counterpoint Research ने अपने एक रिपोर्ट में जारी किया है। इस रिपोर्ट में 2019 के तीसरे तिमाही में बीके हुए फोन्स की लिस्ट है।
Which smartphone sold the most in 2019? 2019 में काफी स्मार्टफोन लॉन्च हुए लेकिन विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन की सूची में पहले स्थान पर 2018 में लॉन्च हुए Apple iPhone XR है। आइये जानते है iPhone XR के आलावा विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन की सूची में कौन - कौन से फोन है।
1. Apple iPhone XR
iPhone XR को 2018 में लॉन्च किया गया था लेकिन यह स्मार्टफोन 2019 के तीसरे तिमाही में 3% मार्केट शेयर के साथ विश्व के सबसे अधिक बिकने वाले फोन की सूचि में पहले स्थान पर है।
इस Smartphone को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। तीनो वेरिएंट में 3 GB रैम ही मिलता है।
पहला वेरिएंट है 64 GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत अभी 44,900 रुपए है।
दूसरा वेरिएंट 128 GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत 49,900 रुपए है।
तीसरा वेरिएंट 256 GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत अभी 64,900 रुपए है।
iPhone XR के तीनो वेरिएंट की जो कीमत बताई गई है वह अमेज़न की कीमत है फ्लिपकार्ट पर इस फोन प्राइस ज्यादा है।
इस स्मार्टफोन में Apple A12 Bionic प्रोसेसर मिलता है जो 7 nm टेक्नोलॉजी पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन में 828X1792 pixel resolution वाला Liquid Retina IPS LCD डिस्प्ले मिलता है जिसका pixel density 326 ppi है।
iPhone XR में 2942 mAh का बैटरी 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है।
2. Samsung Galaxy A10
Samsung glaxy A10 2.6% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में दूसरे स्थान पर है।
यह स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट ( 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज ) में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7990 रुपए है।
इस Smartphone का वजन 168 ग्राम है और इस फोन के बैक में प्लास्टिक बॉडी मिलता है।
Glaxy A10 में Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है जो 14 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर रन करता है। इस प्रोसेसर में Mali-G71 MP2 GPU मिलता है।
इस स्मार्टफोन के रियर में सिंगल कैमरा मिलता है जो 13 MP का है। यह कैमरा f/1.9 अपर्चर साइज के साथ आता है।
Samsung glaxy A10 में सेल्फी लेने के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर साइज f/2.0 है।
3. Samsung galaxy A50
Samsung glaxy A50 1.9% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में तीसरे स्थान पर है।
यह स्मार्टफोन 4 वेरिएंट में लॉन्च हुआ था लेकिन अभी मार्केट में 2 ही वेरिएंट मिल रहे है पहला 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज जिसकी कीमत 16999 रुपए है।
दूसरा 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज जिसकी कीमत 17990 रुपए है।
इस Smartphone का वजन 166 ग्राम है और इस फोन के रियर में प्लास्टिक बॉडी मिलता है।
Samsung glaxy A50 में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 1080 x 2340 pixels Resolution के साथ आता है। इस डिस्प्ले का pixel density 403 ppi है।
इस स्मार्टफोन में Exynos 9610 प्रोसेसर मिलता है जो 10 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में Mali-G72 MP3 GPU मिलता है।
Glaxy A50 में 4000 mAh का बैटरी 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है।
4. Oppo A9
Oppo A9 1.6% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में चौथे स्थान पर है।
Oppo A9 मार्केट में अभी एक ही वेरिएंट में उपस्तिथ है 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ जिसकी amazon पर कीमत 11990 रुपए है और flipkart पर इसकी कीमत 15490 रुपए है।
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का IPS डिस्प्ले मिलता जो Full HD+ Resolution के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पिक्सेल डेन्सिटी 395 ppi है।
इस फोन में Mediatek Helio P70 प्रोसेसर मिलता है जो 12 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में Mali G72 MP3 GPU मिलता है।
Oppo A9 के रियर में 2 कैमरा मिलता है पहला 16 MP का मेन कैमरा और दूसरा 2 MP का डेप्थ सेंसर।
A9 में सेल्फी लेने के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 4020 mAh का बैटरी मिलता है।
5. APPLE iPHONE 11
Apple iPhone 11 1.6% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में पाँचवे स्थान पर है।
Apple iPhone 11 मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन दोनों वेरिएंट में 4 GB रैम ही मिलता है। पहला वेरिएंट 64 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 64900 रुपए है।
दूसरा वेरिएंट 128 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 69900 रुपए है।
iPhone 11 में 6.1 इंच का 828 x 1792 pixels Resolution वाला Liquid Retina IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का पिक्सेल डेन्सिटी 326 ppi है।
इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic प्रोसेसर मिलता है जो हेक्सा कोर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 7 nm+ की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में Apple GPU मिलता है।
इस फोन में ड्यूल रिअर कैमरा मिलता है। पहला कैमरा 12 MP का मेन कैमरा और दूसरा 12 MP का अल्ट्रावॉइड एंगल लेंस मिलता है।
iPhone 11 में सेल्फी लेने के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 3110 mAh का बैटरी 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है।
6. OPPO A5s
Oppo A5s 1.5% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में छठे स्थान पर है।
Oppo A5s मार्किट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 7555 रुपए है।
दूसरा 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 8890 रुपए है।
तीसरा 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 8989 रुपए है।
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का 720 x 1520 pixels वाला S-IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का पिक्सेल डेन्सिटी 271 ppi है।
इस फोन में Mediatek Helio P35 प्रोसेसर मिलता है जो 12 nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में PowerVR GE8320 GPU दिया गया है।
A5s में ड्यूल रियर कैमरा मिलता है पहला 13 MP का मेन कैमरा और दूसरा 2 MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।
Oppo A5s में सेल्फी लेने के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इस फोन में 4230 mAh का बैटरी मिलता है।
7. SAMSUNG GALAXY A20
Samsung Galaxy A20 1.4% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में सातवे स्थान पर है।
Galaxy A20 मार्केट में एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 8400 रुपए है।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का 720 x 1560 pixels Resolution वाला Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का पिक्सेल डेन्सिटी 268 ppi है।
Samsung Galaxy A20 में Exynos 7884 प्रोसेसर मिलता है जो 14 nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में Mali-G71 MP2 GPU मिलता है।
इस फोन में ड्यूल रिअर कैमरा मिलता है। पहला 13 MP का मेन कैमरा और दूसरा 5 MP का अल्ट्रावॉइड एंगल लेंस मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
A20 में 4000 mAh का बैटरी 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है।
8. OPPO A5
Oppo A5 1.3% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में आठवें स्थान पर है।
यह स्मार्टफोन मार्केट अभी एक ही वेरिएंट में मिलता है 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 11000 रुपए है।
Oppo A5 में 6.2 इंच का 720 x 1520 pixels resolution वाला IPS डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का पिक्सल डेन्सिटी 271 ppi है।
इस फोन में Snapdragon 450 प्रोसेसर मिलता है जो 14 nm की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में Adreno 506 GPU मिलता है।
इस फोन में ड्यूल रिअर कैमरा मिलता है। पहला 13 MP का मेन कैमरा और दूसरा 2 MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Oppo A5 में 4230 mAh का बैटरी मिलता है।
9. XIAOMI REDMI 7A
Xiaomi Redmi 7A 1.2% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में नौवें स्थान पर है।
Redmi 7A अभी मार्केट में दो वेरिएंट में उपलब्ध है पहला 2 GB रैम और 16 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 4999 रुपए है।
दूसरा 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 5499 रुपए है।
इस फोन में 5.45 इंच का 720 x 1440 pixels resolution वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का पिक्सेल डेन्सिटी 295 ppi है।
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 439 प्रोसेसर मिलता है जो 12 nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में Adreno 505 GPU मिलता है।
Xiaomi Redmi 7A में सिंगल रिअर कैमरा दिया गया है। 13 MP का कैमरा चाइनीज़ वेरिएंट में मिलता है और 12 MP का कैमरा ग्लोबल और इंडियन वेरिएंट में मिलता है।
इस Smartphone में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस Smartphone में 4000 mAh का बैटरी मिलता है।
10. HUAWEI P30
Huawei P30 1.1% मार्केट शेयर के साथ विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली फोन की सूचि में दसवें स्थान पर है।
यह स्मार्टफोन इंडिया में अभी लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए इस फोन का प्राइस और वेरिएंट बताना संभव नहीं है। शायद यह फोन इंडिया में 30 जनवरी 2020 को लॉन्च हो सकता है। लॉन्च होने के बाद मै कीमत और वेरिएंट को यहाँ update कर दूँगा।
Huawei P30 में 6.1 इंच का 1080 x 2340 pixels Resolution वाला OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का पिक्सल डेन्सिटी 422 ppi है।
इस स्मार्टफोन में Kirin 980 प्रोसेसर मिलता है जो 7 nm की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस प्रोसेसर में Mali-G76 MP10 GPU मिलता है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है Huawei ने। पहला 40 MP का मेन कैमरा, दूसरा 8 MP टेलीफोटो लेंस और तीसरा 16 MP अल्ट्रावॉइड एंगल लेंस मिलता है।
Huawei P30 में 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 3650 mAh का बैटरी 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है।
CONCLUSION
इस सूचि में मात्र 3 प्रीमियम स्मार्टफोन है और 7 फोन बजट फोन या मिड रेंज फोन है। Samsung का एक भी प्रीमियम फोन इस लिस्ट में नहीं है लेकिन Counterpoint Research ने ही कुछ दिनों पहले 2019 के तीसरे तिमाही में सबसे अधिक फोन बेचने वाली कम्पनी की सूचि जारी की थी जिसमे samsung पहले स्थान पर है।
दोस्तों कैसा लगा Top 10 highest selling smartphones in the world in 2019 पोस्ट कमेंट कर हमें जरूर बताए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box