स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Samsung ने पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy note 10 सब्सिरिज का lighter version Samsung Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है। Galaxy Note 10 Lite में Samsung Galaxy Note 10 के लगभग सारे feature दिए गए है अंतर सिर्फ कीमत में है। आइए देखते है इस फोन के कीमत और स्पेसिफिकेशन को
इस Smartphone को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला बेस वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB Storage के साथ जिसकी कीमत 38,999 रुपए है और दूसरा 8 GB रैम और 128 GB Storage के साथ जिसकी कीमत 40,999 रुपए है। स्टोरेज को micro sd card की सहायता से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स Aura Glow, Aura Black, और Aura Red के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Note 10 Lite में Exynos 9810 प्रोसेसर दिया गया है जो 10 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह ओक्टा कोर प्रोसेसर है ( 4 x 2.9GHz Exynos M3 + 4 x 1.9GHz Cortex-A55 ) अगर इस प्रोसेसर को snapdragon प्रोसेसर के साथ तुलना किया जाए तो यह प्रोसेसर snapdragon 845 के लगभग बराबर का प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में Mali-G72 MP18 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन का परफॉरमेंस और गेमिंग परफॉरमेंस काफी बेहतर है।
इस फोन में 6.7 इंच का 1080 x 2400 pixels Resolution वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का कलर कॉन्ट्रास्ट काफी बेहतर मिलता है। Super AMOLED डिस्प्ले होने के कारन इस स्मार्टफोन में Always-on display फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले से आप बिलकुल भी निराश नहीं होंगे।
Note 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। पहला 12 MP का मेन कैमरा जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा 12 MP का टेलीफोटो लेंस जो 2x optical zoom के साथ आता है। तीसरा 12 MP का ultrawide angle lens जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन का रियर कैमरा प्लेसमेंट iphone 11 सीरीज जैसा लगता है।
इस स्मार्टफोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा पंच होल में दिया गया है। इस फोन में अभी तक का सबसे छोटा पंच होल दिया गया है।
इस फोन का rear camera डे लाइट और लो लाइट दोनों में काफी अच्छा perform करता है। कलर कंट्रास्ट और डायनामिक रेंज काफी अच्छा मिलता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा में super study mode मिलता है जिससे चलते हुए या दौरते हुए स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
इस फोन का selfie camera भी अच्छा perform करता है। इस स्मार्टफोन का कैमरा आपको बिलकुल प्रीमियम फोन वाली फिलिंग देगा।
Galaxy Note 10 Lite में 4500 mAh का बैटरी मिलता है।
इस फोन में सभी जरूरी सेंसर्स देखने को मिल जाते है जैसे :- Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity और compass
फीचर्स के मामले में यह फोन Galaxy Note 10 के लगभग बराबर है। इस फोन में Samsung DeX, S-pen, Samsung pay इत्यादि फीचर्स मौजूद है।
Note 10 Lite में 3.5mm headphone jack मिलता है जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। पिछले साल लॉन्च हुए फोन Samsung Galaxy Note 10 और Note 10 + में 3.5mm headphone jack नहीं दिया गया था। इसके आलावा इस फोन में Type-C पोर्ट दिया गया है।
My opinion
Galaxy Note 10 Lite में वो सारी खासियत मौजूद है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन में होने चाहिए लेकिन अगर मार्केट इसी कीमत में प्रीमियम फोन्स को देखें तो इस फोन से बेहतर फोन मौजूद है। अगर आप Samsung का फोन ही खरीदना चाहते है तो यह फोन इस कीमत में बेस्ट है लेकिन आपको अगर कम्पनी से फर्क नहीं पड़ता तो आपके लिए Oneplus 7 pro या Oneplus 7T इस कीमत काफी अच्छा विकल्प है।
दोस्तों कैसा लगा हमारा यह पोस्ट comment में अपना राय जरूर बताए जिससे मै जहाँ तक हो सके अपने पोस्ट को और अच्छा बना सकूँ। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया
Samsung Galaxy Note 10 Lite price in India
इस Smartphone को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला बेस वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB Storage के साथ जिसकी कीमत 38,999 रुपए है और दूसरा 8 GB रैम और 128 GB Storage के साथ जिसकी कीमत 40,999 रुपए है। स्टोरेज को micro sd card की सहायता से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स Aura Glow, Aura Black, और Aura Red के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy Note 10 Lite processor
Samsung Galaxy Note 10 Lite में Exynos 9810 प्रोसेसर दिया गया है जो 10 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यह ओक्टा कोर प्रोसेसर है ( 4 x 2.9GHz Exynos M3 + 4 x 1.9GHz Cortex-A55 ) अगर इस प्रोसेसर को snapdragon प्रोसेसर के साथ तुलना किया जाए तो यह प्रोसेसर snapdragon 845 के लगभग बराबर का प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में Mali-G72 MP18 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन का परफॉरमेंस और गेमिंग परफॉरमेंस काफी बेहतर है।
यह भी पढ़े :-Processor knowledge | किसी के बातो में न आइये खुद चुनिए अपने लिए बेस्ट प्रोसेसर
Samsung Galaxy Note 10 Lite Display
इस फोन में 6.7 इंच का 1080 x 2400 pixels Resolution वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का कलर कॉन्ट्रास्ट काफी बेहतर मिलता है। Super AMOLED डिस्प्ले होने के कारन इस स्मार्टफोन में Always-on display फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले से आप बिलकुल भी निराश नहीं होंगे।
Camera
Note 10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। पहला 12 MP का मेन कैमरा जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा 12 MP का टेलीफोटो लेंस जो 2x optical zoom के साथ आता है। तीसरा 12 MP का ultrawide angle lens जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन का रियर कैमरा प्लेसमेंट iphone 11 सीरीज जैसा लगता है।
इस स्मार्टफोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा पंच होल में दिया गया है। इस फोन में अभी तक का सबसे छोटा पंच होल दिया गया है।
इस फोन का rear camera डे लाइट और लो लाइट दोनों में काफी अच्छा perform करता है। कलर कंट्रास्ट और डायनामिक रेंज काफी अच्छा मिलता है। इस स्मार्टफोन के कैमरा में super study mode मिलता है जिससे चलते हुए या दौरते हुए स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
इस फोन का selfie camera भी अच्छा perform करता है। इस स्मार्टफोन का कैमरा आपको बिलकुल प्रीमियम फोन वाली फिलिंग देगा।
BATTERY
Galaxy Note 10 Lite में 4500 mAh का बैटरी मिलता है।
Sensors
इस फोन में सभी जरूरी सेंसर्स देखने को मिल जाते है जैसे :- Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity और compass
FEATURES
फीचर्स के मामले में यह फोन Galaxy Note 10 के लगभग बराबर है। इस फोन में Samsung DeX, S-pen, Samsung pay इत्यादि फीचर्स मौजूद है।
Ports
Note 10 Lite में 3.5mm headphone jack मिलता है जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। पिछले साल लॉन्च हुए फोन Samsung Galaxy Note 10 और Note 10 + में 3.5mm headphone jack नहीं दिया गया था। इसके आलावा इस फोन में Type-C पोर्ट दिया गया है।
My opinion
Galaxy Note 10 Lite में वो सारी खासियत मौजूद है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन में होने चाहिए लेकिन अगर मार्केट इसी कीमत में प्रीमियम फोन्स को देखें तो इस फोन से बेहतर फोन मौजूद है। अगर आप Samsung का फोन ही खरीदना चाहते है तो यह फोन इस कीमत में बेस्ट है लेकिन आपको अगर कम्पनी से फर्क नहीं पड़ता तो आपके लिए Oneplus 7 pro या Oneplus 7T इस कीमत काफी अच्छा विकल्प है।
दोस्तों कैसा लगा हमारा यह पोस्ट comment में अपना राय जरूर बताए जिससे मै जहाँ तक हो सके अपने पोस्ट को और अच्छा बना सकूँ। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box