vivo U20 रिव्यु
![]() |
vivo U20 |
Vivo ने 29 सितम्बर 2019 को U-Series का पहला फोन vivo U10 को इंडिया में लॉन्च किया था| अब कंपनी ने U-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन vivo U20 को लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है पहला 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 10999 रु रखा गया है| दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 11999 रु रखा गया है|
vivo U20 बॉक्स कंटेंट
इस स्मार्टफोन के बॉक्स में सबसे ऊपर एक छोटा सा बॉक्स मिलता है जिसमे एक बेसिक डॉक्यूमेंट, सिम एजक्टर टूल और एक स्मार्टफोन केस (फोन कवर) जो ट्रांस्परेंट है मिलता है| उसके बाद स्मार्टफोन रखा मिलता है| सबसे निचे 18 वाट आउटपुट वाला फास्ट चार्जर और एक डाटाकेबल रखा मिलता है| यही था vivo U20 का बॉक्स कंटेंट
यह भी पढ़े
Realme x2 pro review | specification
Vivo U20 डिजाइन और डाईमेंशन
Vivo U20 के डिजाइन को देखे तो इस स्मार्टफोन के बैक में वर्टीकल शेप में ट्रिप्पल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया है जिन्हे एक सिंगल कैमरा बंप के अंदर सेट किया गया है| इस कैमरा बंप के चारों तरफ कॉपर फिनिश वाला एक्सेंट दिया गया है| बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है| इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है|
![]() |
vivo U20 |
इस स्मार्टफोन के राइट साइड में पावर बटन दिया गया है और पावर बटन के ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर मिलता है| इसके लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलता है जिसमे 2 सिम स्लॉट के साथ 1 डेडिकेटेड Micro SD card स्लॉट भी मिलता है|
![]() |
vivo U20 |
इस स्मार्टफोन में ऊपर की तरफ कुछ नहीं मिलता है इसके निचे की ओर 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है| जैक के राइट में प्राइमरी माइक मिलता है| माइक के राइट में माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है इसमें USB type c नहीं मिलता है| और माइक्रो USB के राइट में स्पीकर ग्रिल मिलता है|
Vivo U20 डिसप्ले
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FHD+ वाला IPS डिस्प्ले दिया गया है| इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूसन 1080x2340 पिक्सल है और इसका पिक्सल डेन्सिटी 395 पिक्सल पर इंच (ppi) है| इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेसिओ 19.5 : 9 है| इस स्मार्टफोन में अच्छा डिस्प्ले दिया गया है यह डिस्प्ले आपको निराश नहीं करेगी|
Vivo U20 ऑपरेटिंग सिस्टम
यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड funtouch os 9.0 पर रन करता है| फोन को बूट करने के बाद आपको इसका यूजर इंटरफेस ब्लॉटवेयर से भरा हुआ नजर आएगा इसमें अच्छी बात ये है आप इसमें उपलब्ध ब्लॉटवेयर्स को अनइंस्टाल कर सकते है|
Vivo U20 CPU and GPU
CPU
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 675 प्रोसेसर दिया गया है जो 11 nm टेक्नोलॉजी पैर बेस्ड है| यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसमे 2 कोर Kryo 460 gold आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जिसका मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.0 GHz है| बाकि बचे 6 कोर Kryo 460 silver आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जिसका मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 1.7 GHz है|
GPU
Snapdragon 675 में Adreno 612 GPU मिलता है| गेमिंग हो या कोई भी काम यह प्रोसेसर आपको निरास नहीं करेगा
यह भी पढ़े
Top 10 Smartphones Under 15000 In 2019
Vivo U20 स्टोरेज
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है पहला 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ| इसमें जो स्टोरेज दिया गया है वो UFS 2.1 है जो इसकी खासियत है| जेनेरली इस कीमत के स्मार्टफोन में emmc स्टोरेज देखने को मिलता है|
Vivo U20 कैमरा
इस स्मार्टफोन के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा दिया गया है और फ्रंट साइड एक सेल्फी कैमरा मिलता है|
रियर कैमरा
इस स्मार्टफोन के रियर में 3 कैमरा मिलता है पहला 16 MP का मेन कैमरा जिसका एपर्चर साइज f/1.8 है दूसरा कैमरा 8 MP का वाइड एंगल लेंस है जिसका एपर्चर साइज f/2.2 है और तीसरा कैमरा 2 MP का मैक्रो कैमरा है जिसका एपर्चर साइज f/2.4 है|
मैक्रो कैमरा क्या है?
जब किसी वस्तु के बिल्कुल करीब जाकर हम फोटो लेना चाहते है तो हमारा मेन कैमरा फोकस लॉक नहीं कर पता है तो ऐसी स्थिति में हम मैक्रो कैमरा का इस्तेमाल करते है जो वस्तु बिलकुल पास होने होने पर भी फोकस लॉक कर लेता है और हमें क्लियर फोटो देखने को मिलती है|
फ्रंट कैमरा
इस स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका एपर्चर साइज f/2.0 है|
Vivo U20 बैटरी
इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बैटरी 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है| अच्छी बात ये है की 18 वाट का चार्जर इसके बॉक्स में ही दिया गया है| यह बैटरी 273 घंटों का स्टैंडबाय टाइम, 21 घंटों तक की इंस्टाग्राम ब्राउजिंग, 11 घंटों की यूट्यूब स्ट्रीमिंग दे सकती है ऐसा कम्पनी ने दावा किया है|
क्या आपको Vivo U20 लेना चाहिए?
इस स्मार्टफोन में कुछ कमिया देखने को मिलती है जिन्हे हम कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए नजरअंदाज कर सकते है लेकिन इसमें एक मेजर कमी है जिसे कुछ यूजर नजरअंदाज नहीं कर सकते| आइये देखते है कौन सी कमियाँ है इस फोन में और फोन को क्यू नहीं लेना चाहिए और फोन में क्या ऐसी खुबिया है जिसके वजह से यह फोन लेना चाहिए|
Vivo U20 की कमिया और क्यू न ले यह फोन
- इस स्मार्टफोन के बैक में प्लास्टिक मैटेरियल दिया गया है
- इसमें USB type c पोर्ट नहीं मिलता है
- अगर आप बेहतर कैमरा चाहते है तो आपको Vivo U20 थोड़ा निराश करेगा
Vivo U20 की खुबिया और क्यू ले यह फोन
- UFS 2.1 स्टोरेज
- Snapdragon 675 प्रोसेसर
- 5000 mah बैटरी
- FHD + डिस्प्ले
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box