Motorola Razr vs Samsung Galaxy Fold Price
FOLDING STYLE
अगर फोल्डिंग स्टाइल की बात करे तो Samsung Galaxy Fold किताब की तरह खुलता है।
तो वही Motorola Razr vertical खुलता है।
SCREEN
अगर बात करे Motorola Razr की इसमें भी दो स्क्रीन दिया गया है फोन की एक स्क्रीन अंदर की तरफ और दूसरी स्क्रीन बाहर की तरफ है। अन्फोल्डेड कंडिशन में अंदर वाली स्क्रीन का साइज 6.2 इंच हो जाता है। यह डिस्प्ले 2142 x 876 resolution के साथ आता है| यह OLED डिस्प्ले है। वहीं, फोन के फोल्ड होने पर बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन मिलती है।
Processor
Camera
अगर बात करे कैमरा की तो Samsung galaxy fold में रियर साइड में 3 कैमरा दिया गया है पहला 16 megapixel का जो f/F2.2 अपर्चर के साथ आता है।
दूसरा 12-megapixel का जो f/F1.5/F2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है।
तीसरा 12-megapixel का जो f/F2.4 अपर्चर साइज के साथ आता है।
दूसरा 12-megapixel का जो f/F1.5/F2.4 वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है।
तीसरा 12-megapixel का जो f/F2.4 अपर्चर साइज के साथ आता है।
इसके फ्रंट साइड में 2 कैमरा मिलता है पहला 10 megapixel का जो f/F2.2 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा 8 megapixel का जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है।
तो वही motrola razr में रियर साइड में सिर्फ 1 कैमरा मिलता है 16 megapixel का जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है।
इसके फ्रंट साइड साइड में भी सिर्फ 1 कैमरा मिलता है जो 5 megapixel का है।
कौन है बेहतर
Motorala razr अपने कीमत को जस्टिफाई नहीं करता है | 1 लाख रु लगाकर कोई भी व्यक्ति SD 710 रियर और फ्रंट में सिर्फ 1 कैमरा लेना आज के समय में पसंद नहीं करेगा।
Samsung galaxy fold अपने कीमत को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है इसे मोबाइल के साथ साथ टैबलेट के जैसे भी यूज़ कर सकते है और साथ में 1 बेहतर प्रोसेसर भी मिलता है इसका कैमरा भी अच्छा है।
टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके या मेरे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करके पूछ सकते है। टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के लिए @thetecnotek टेलीग्राम पर सर्च करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box